BSSC के अध्यक्ष का छात्र संघ ने किया पुतला दहन

BSSC के अध्यक्ष का छात्र संघ ने किया पुतला दहन

गरखा: छात्रों ने गरखा शहीद चौक पर मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगो को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) ने BSSC के अध्यक्ष सुधीर कुमार का पुतला फूँका. राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया.

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संगठन के जिला संयोजक राहुल कुमार यादव ने कहा कि राज्य सरकार के लचर प्रशासनिक व्यवस्था एवं कर्मचारियों के मिली भगत से ही एक दिन पहले तो कभी दो घण्टे पहले वाट्सप और शोसल मिडिया पर प्रश्न पत्र लिक हुआ. अगर ऐसी परीक्षा की व्यवस्था रही तो पढ़ने वाले मेहनत कस नौकरी पेशा में बहुत पीछे छूट जाएंगे.

जिला संयोजक ने मुख्यमंत्री एवं परीक्षा आयोग से मांग करते हुए कहा कि 29 जनवरी एवं 5 फरवरी की परीक्षा को रद्द कर पुनः सुरक्षित सुदृढ़ प्रशसनिक व्यवस्था में परीक्षा ली जाए. साथ ही परीक्षा के पेपर क्यों कैसे और किसके वजह से लिक हुआ इसकी उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के ऊपर सख्त करवाई की जाए.

इस दौरान जितेंद्र कुमार राय, उपेंद्र यावल, मुकेश कुमार, बुलेट कुमार, लखन सिंह, मणिशंकर आदि छात्र माजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें