ब्रह्मर्षि चेतना मंच की बैठक का हुआ आयोजन

ब्रह्मर्षि चेतना मंच की बैठक का हुआ आयोजन

Chhapra: ब्रह्मर्षि चेतना मंच के तत्वावधान में भूमिहार ब्राहमण समाज ट्रस्ट सारण प्रमंडल के द्वारा प्रस्तावित ब्रह्मर्षि सेवा सदन का भूमि पूजन 22 जून को होगा. उक्त बातें ई आरपी सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं.

ई सिंह ने चेतना मंच के उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इसके माध्यम से समाज को संगठित कर एकता के सूत्र में पिरोना, समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाई लिखाई में मदद करना, किसानों के आधुनिक तकनीक से लैस करना तथा दिए गए लाभ को किसानों तक पहुंचाना, किसानों द्वारा कृषि उत्पादन का उचित मूल्य दिलाना तथा कृषि ऋण के लिए संघर्ष करना, समाज के गरीब लड़कियों की शादी में मदद करना और स्वामी सहजानंद सरस्वती के आश्रम का निर्माण करना.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दयानंद ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी वचनबद्ध है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष ई शशिकांत ने समाज को एक सूत्र में बांधने पर जोर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि दहियावां में जो भवन निर्माण हो रहा है उसमें आर्थिक सहयोग दें उनका पैसा सही काम में लगेगा. https://youtu.be/3D_1N1oV-zA?t=172

इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, रविंद्र चौधरी, चंद्रदेव सिंह, उदय प्रसाद सिंह, शिव नारायण चौधरी, तारकेश्वर सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें