छपरा/तरैया: सारण पुलिस ने यूपी से चोरी कर छपरा लायी बोलेरो के साथ चार अंतरराज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार सभी चोरों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यूपी से चोरी कर लाई गई बोलेरो सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के नेवारी गाँव से बरामद किया. साथ ही बोलेरो चोर के साथ क्रय-विक्रय कर रहे चार अपराधियो को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार चोर तरैया थाना क्षेत्र के देवरिया गाँव निवासी गणेश सिंह एवं नेवारी के दिलीप कुमार सिंह, सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मरीचा गाँव निवासी रोहित कुमार तथा मांझी थाना के कौरु-धौरु गाँव निवासी शिवशंकर यादव बताये जाते है.
थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चारो शातिर अपराधी है. जो कई लूटकांड और डकैती कांड के अभियुक्त है. इस पूरे कांड में छः लोग शामिल है. जिसमे चार गिरफ्तार कर लिए गए है. जबकि दो अन्य फरार है.