Chhapra/Panapur: पानापुर प्रखण्ड के सरौजा भगवानपुर में सोमवार की सुबह हुए नाव हादसे में लापता 6 व्यक्तियों को अबतक खोजा नही जा सका है. राहत और बचाव दल के घंटों की मेहनत के बाद भी किसी का कोई पता नही चल सका.
इसी बीच घटना की सूचना पाकर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल घटनास्थल पर पहुंचे. सांसद ने लापता लोगों के परिजनों का हाल जाना और उन्हें सांत्वना दी. इसके साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से राहत और बचाव कार्य को लेकर किये जा रहे प्रयास की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए.
आपको बता दें कि सोमवार सुबह नाव पर सवार लोग नदी पार कर रहे थे कि नाव डूब गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ नाव पर 12 लोग सवार थे. जिनमे से 6 लोग किसी तरह बाहर निकल आये. जबकि 6 अन्य का अबतक कोई सुराग नही मिल सका है.