जरूरतमंद दिव्यांगों एवं महिलाओं के बीच किया गया कम्बल वितरण

जरूरतमंद दिव्यांगों एवं महिलाओं के बीच किया गया कम्बल वितरण

गड़खा: सराय बॉक्स मे महर्षि श्रीधर बाबा स्वास्थ्य एवं  जन कल्याण केंद्र द्वारा दिब्यांग एवं गरीब जरूरतमंद महिलाओ को कम्बल वितरण किया गया. रविवार को सराय बॉक्स के महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल परिसर में दिव्यांगों और गरीब व् असहाय महिलाओं के बीच रविवार को 201 कम्बल का वितरण किया गया. संस्था द्बारा कुछ विकलांगों को आर्थिक भी मदद किया गया.

इस मौके पर संत श्रीधर बाबा ने कहा कि जीव की सेवा ही शिव की सेवा है. गरीब और असहाय की सेवा करना  ही सबसे बड़ा धर्म है. श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी ने बताया कि संस्था द्वारा गरीब, विकलांगो एवं जरूरतमंद लोगो को भविष्य मे भी सेवा भाव से कम्बल एवं सहूलियत के अन्य समान वितरण किया जाएगा.

ज्ञात हो कि संत श्रीधर बाबा द्बारा पिछले सप्ताह ही गंगा स्नान के दिन सोनपुर मेले मे भी गरीब सहाय लोगो के बीच कम्बल का वितरण किया गया था. सराय बॉक्स मे महर्षि श्रीधर बाबा स्वास्थ्य एवं जन कल्याण केन्द्र द्बारा कम्बल वितरण के मौके पर संत श्रीधर बाबा, मुरारी स्वामी, दीपक कुमार, प्रो जवाहर प्रसाद राय, शिव कुमारी देवी, डॉ संतोष कुमार, डॉ बृजमोहन चौधरी आदि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें