नगरा: खैरा थाना के महज 500 कदम की दुरी पर लगी बाइक को मंगलवार की शाम अज्ञात चोरो ने चुरा लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना के उमधा गांव के बुलेट सिंह अपनी हीरो हौंडा बाइक बाजार में खड़ा कर सामान खरीद रहे थे. तब तक चोरो ने उनकी बाइक चुरा कर फरार हो गया. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि मुझे इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नही है. उन्होंने स्पष्ट रूप से यह भी कहा की उमधा गांव का आदमी खैरा बाजार सामान खरीदने आएगा यह नही पच रहा है. खैरा बाजार में इस तरह की घटना अक्सर होते रहता है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.