सारण पुलिस पर सवालिया निशान, अपराधियों ने लूटी पत्रकार की बाइक

सारण पुलिस पर सवालिया निशान, अपराधियों ने लूटी पत्रकार की बाइक

गड़खा: दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार नागमणि प्रसाद की बाइक अपराधियों ने लूट ली है. घटना सोमवार रात्रि की है जब पत्रकार नागमणि छपरा स्थित अपने कार्यालय से काम ख़त्म कर अपने गाँव अवतारनगर के रामगढ़ा जा रहे थे.

इसी बीच पहले से घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने गड़खा थानाक्षेत्र के पकवाइनार के पास कट्टे के बल पर उनसे बाइक और मोबाइल लूट ली.

लूट की इस घटना के बाद पत्रकार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस छानबीन में जुटी है पर आये दिन पत्रकारों के साथ हो रहे लूट और चोरी के हादसों ने पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

विदित हो कि 14 सितम्बर को छपरा टुडे के पत्रकार कबीर अहमद की बाइक भी उनके कार्यालय के सामने से दिन दहाड़े उठा ली गई. इस मामले में भी अभी तक पुलिस अपराधियों के धर-पकड़ में असफल रही है.

0Shares
Prev 1 of 194 Next
Prev 1 of 194 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें