मशरक : मशरक-तरैया एसएच- 73 पर मशरक बड़ी मुशहर टोली के पास बालू लदा ट्रक गड्ढे में पलट गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ. गाड़ी पलटने के पूर्व ही चालक खलासी भाग निकले.
घटना को लेकर बताया जाता है कि मशरख तरैया मुख्य मार्ग पर ट्राली ट्रक सड़क किनारे पलट गया. ट्रक पर उजला बालू लदा था. जो छपरा के तरैया के तरफ से आ रहा था. इसी बीच मशरक बड़ी मुशहर टोली के पास अचानक पलट गया.ट्रक पलटने से पूर्व ही चालक व खलासी फरार हो गया है. घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुच मामले की जाच कर रही है.