भारत स्काउट एंड गाइड सारण के अष्टम जिला रैली का हुआ शुभारम्भ

Chhapra: भारत स्काउट एंड गाइड सारण के अष्टम जिला रैली का बुधवार को शुभारंभ हुआ. पहले दिन बच्चों का पंजीयन. इस रैली में सारण ही नहीं मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सिवान, बेतिया, कटिहार आदि जिलों के स्काउट एंड गाइड तथा उनकी गतिविधियों को सुचारु रुप से संचालित होने में सहयोग हेतु रोवर और रेंजर भी आए हैं.

इस जिला रैली का विधिवत उद्घाटन गुरुवार को मुख्य राज्य आयुक्त के द्वारा किया जाएगा. इस जिला रैली में बच्चे अपने अंदर छुपी हुई विभिन्न गुणों को प्रदर्शित करेंगे. इस पूरे जिला रैली में विभिन्न कार्यक्रमों का उद्घाटन जिला ही नहीं जिले के बाहर से भी कई गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा होना सुनिश्चित है. पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में 6 अप्रैल को यूथ फोरम, 7 अप्रैल को ग्रहण कैंप फायर, 5 अप्रैल को फ्रेंडशिप गेम, एडवेंचर, एक्टिविटी कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट आलोक रंजन के सहयोग से एवं स्टाफ मेंबर के रुप में जिला संगठन आयुक्त जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुशील कुमार, जिला मुजफ्फरपुर रामभरोस पंडित, जिला संगठन आयुक्त दिलीप कुमार की प्रतिनियुक्ति हुई है. इस अवसर पर मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष प्रसाद सिंह, जिला सचिव त्रिवेणी कुमार, सहायक सचिव उमा शंकर गिरी, राष्ट्रपति स्काउट प्रतीक कुमार, अमन राज, रवि कुमार पांडे, प्रणव, आकाश कुमार, वंशीधर, अभिषेक शर्मा, अभिमन्यु कुमार, रोहित कुमार, विकास कुमार, प्रतीक कुमार, अंकित कुमार श्रीवास्तव जिला रैली को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. जबकि सेंट्रल पब्लिक स्कूल प्रबंधन इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों को कोई कठिनाई न हो इसके लिए भरपूर ख्याल रख रहा है.

0Shares
A valid URL was not provided.