Chhapra: बाल दिवस के अवसर पर गुदरी राय चौक स्थित होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय, विद्यालय के निदेशक सत्येंद्र कुमार शर्मा बर्मन, प्रधानाचार्य श्रीप्रकाश शर्मा और आशुतोष श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
SDO ने कहा कि बच्चे कुम्हार के मिट्टी के समान होते है जिन्हें जैसी शक्ल और शिक्षा दी जाए उसी रूप में ढल जाते है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों और अभिभावकों को चाहिए कि वो बच्चे की कौशल को पहचाने. हर बच्चे में अपना एक अलग हुनर होता है. शिक्षक उसे निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है.
मेला में बच्चों ने स्वच्छता पर प्रदर्शनी लगाई. साथ ही फ़ूड स्टॉल, आर्ट गैलरी भी लगाए. इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे.