सारण में कोरोना पर भारी पड़ रहा मतदाताओं का उत्साह

सारण में कोरोना पर भारी पड़ रहा मतदाताओं का उत्साह

Saran: मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सारण के 10 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है.  कोविड-19  काल मे मतदान हो रहे हैं. मतदाताओं का उत्साह के आगे कोविड-19 पर भारी पड़ रहा है.

विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमरी लगी है. आम दिनों में चुनाव की तरह वोटर लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. यहां तक कि बुजुर्ग मतदाता भी वोट डालने पहुंच रहे हैं. कोविड-19 के बावजूद मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं नजर आ रही है. सुबह 9:00 बजे तक सारण में 8.6 फ़ीसदी मतदान हो चुका है.

छपरा, गरखा, सोनपुर, तरैया, मशरख, मांझी एकमा, बनियापुर, मढौरा हर जगह अच्छी खासी संख्या में वोटर बूथ पर पहुंच रहे हैं.

शहर के साथ प्रखंडो व विभिन्न गांवों में भी वोटर अच्छी खासी संख्या में बूथ पर पहुंच रहे हैं.

वोटरों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है. मतदान केंद्र पर प्रवेश से पहले सैनिटाइजेशन, मास्क और हैंड ग्लब्स दिए जा रहे हैं.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें