लिवर कैंसर से जिंदगी की जंग हारा सेना का जवान

लिवर कैंसर से जिंदगी की जंग हारा सेना का जवान

Chhapra: लिवर कैंसर से सेना का जवान जिंदगी की जंग हार गया।  ए एस सी हवलदार (आर्मी सप्लाई) जवान की तैनाती पश्चिमबंगाल के कचरा पाड़ा मे तैनाती थी। इनका इलाज सिलीगुड़ी बेंगडूबी के आर्मी अस्पताल में चल रहा था ।पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र मे रहकर बिनय राय उपाख्य बीरेन्द्र राय के पुत्र बब्लू कुमार राय उपाख्य केस्टो राय सेना मे भर्ती हुए और लगभग 18वर्ष सेवा के बाद 5 जुलाई को ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती हुए और लिवर कैंसर से जूझते हुए सोमवार की सुबह 4:00 बजे उनका निधन हो गया । बुधवार की सुबह 8बजे उनका शव उनके पैतृक गांव सुरतपुर पहुंचा। इसके बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। जवान की मौत के गम में हर किसी की आंखें नम थी

जवान की मौत की सूचना जैसे ही उनके परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया।

गांव में पसरा सन्नाटा, नम आंखों से दी अंतिम विदाई
तिरंगे में लिपटे जवान को देख सभी की आंखें नम हो गईं। इसके बाद सैनिकों ने जवान को अंतिम बार सलामी दी। इस बीच जवान की मौत की सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही स्थानीय मुखिया सत्येंद्र सिंह, सरपंच भोला राय सहित कई गणमान्य लोग मौके पर पहुंच गए थे। जवान के पिता बिनय राय उपाख्य बीरेन्द्र राय के मुताबिक जवान के एक बेटी तथा दो पुत्र के पिता थे। उनकी मौत के बाद बच्चों तथा माता पिता का बुरा हाल था।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें