नगरा: खैरा थाना के फिरोजपुर गांव में शुक्रवार की रात जमीनी विवाद को लेकर एक बृद्ध की पिट पीटकर मार डाला ।उक्त मृतक व्यक्ति 65 वर्षीय तेजलाल सिंह है । वह ठेला चलाते थे ।वे घर मे अकेले रहते थे ।उनका बेटा वैगरह सभी बाहर काम करते है ।घटना की प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजलाल सिंह अपने धान की खेत मे गए थे, उसी दौरान उनके परोसी जितेंद्र सिंह से जमीनी विवाद को लेकर तू तू में में हुआ ।रात में तेज लाल को अकेला पाकर जमकर उनकी पिटाई कर दी गयी ।ग्रामीणों ने उसी वक्त जितेंद्र सिंग को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी और पुलिस को बुलाकर चोटिल अवस्था मे सुपुर्द कर दिया तथा ग्रामीणों ने पुलिस से जितेंद्र सिंह द्वारा उस बृद्ध को पिट पीटकर अचेतावस्था में कर देने की बात बताई ।
छपरा: जमीनी विवाद में एक बृद्ध की पीट-पीटकर मार डाला
A valid URL was not provided.
2021-11-06