नगरा: खैरा थाना के फिरोजपुर गांव में शुक्रवार की रात जमीनी विवाद को लेकर एक बृद्ध की पिट पीटकर मार डाला ।उक्त मृतक व्यक्ति 65 वर्षीय तेजलाल सिंह है । वह ठेला चलाते थे ।वे घर मे अकेले रहते थे ।उनका बेटा वैगरह सभी बाहर काम करते है ।घटना की प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजलाल सिंह अपने धान की खेत मे गए थे, उसी दौरान उनके परोसी जितेंद्र सिंह से जमीनी विवाद को लेकर तू तू में में हुआ ।रात में तेज लाल को अकेला पाकर जमकर उनकी पिटाई कर दी गयी ।ग्रामीणों ने उसी वक्त जितेंद्र सिंग को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी और पुलिस को बुलाकर चोटिल अवस्था मे सुपुर्द कर दिया तथा ग्रामीणों ने पुलिस से जितेंद्र सिंह द्वारा उस बृद्ध को पिट पीटकर अचेतावस्था में कर देने की बात बताई ।पुलिस को पहुँचते ही उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी ।पुलिस जितेंद्र सिंह को को गिरफ्तार कर इलाज के लिए नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया तथा शव को कब्जे में कर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।घटना की जानकारी देते हुए थाना ध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि मृतक के बेटे का आने का इतजार है ।उसके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ।फिलहाल ग्रामीणों दने जिस व्यक्ति द्वारा बृद्ध की पीटपीट कर मारने की बात बताई गई उसे गिरफ्तार कर लिया गया है ।इस मामले में जांच प्रताल आगे के8 जा रही है ।
छपरा: जमीनी विवाद में एक बृद्ध की पीट-पीटकर मार डाला
2021-11-06