विद्यालय में अनियमितता और मनमानी से आक्रोशित अभिभावकों ने किया तालाबंदी

विद्यालय में अनियमितता और मनमानी से आक्रोशित अभिभावकों ने किया तालाबंदी

अमनौर: विद्यालय में काफी अनियमितता व् प्रभारी प्रधानाध्यापिका के मनमानी को लेकर शुक्रवार को दर्जनों अभिभावक मिडिल स्कूल लच्छी नाटकशाला में पहुँच विद्यालय में ताला जड़ने के साथ ही विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करने वालो में शिक्षा समिति के सचिव इंदु देवी, योगेन्द्र सिंह, प्रदीप महतो, संजीव कुमार, राजनाथ सिंह, ललन सिंह, सबिता देवी, सोनू कुमार राम, जय राम सिंह समेत दर्जनों का कहना था कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन में अनियमितता, विद्यालय विकास कोष की राशि गबन करने बिना बैठक किए प्रभारी द्वारा मनमाने ढंग से कार्य करने, सुचारू रूप से पठन पाठन नही करने का आरोप लगाया.

उन्होंने प्रभारी शिक्षक से प्रभार हटाकर दूसरे शिक्षक को देने की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी मकेर द्वारा शिकायत के आधार पर जाँच की गई थी व कार्रवाई करने का आश्वाशन भी दिया गया पर दो सप्ताह के बाद भी कोई कार्रवाई नही किए जाने से ग्रामीण छुबद होकर विद्यालय में ताला जड़ा दिया. जबतक प्रभारी प्रधानाध्यापिका को विद्यालय से दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण नही किया गया ताला लटका रहेगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें