तरैया: थाना क्षेत्र के बेलहरी गाँव में तरैया-अमनौर मुख्य सड़क पर तेजी से आती हुई बोलेरो ने सात वर्षीय छात्रा को कुचल दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
मृतिका कृष्णा राय की सात वर्षीय पुत्री अणु कुमारी है. जो प्राथमिक विद्यालय बेलहरी में दूसरे वर्ग की छात्रा है. बच्ची अपने ही गाँव के सिपाही राय के घर श्राद्ध कर्म के भोज में अपने परिजनों के साथ खाना खाकर आ रही थी तभी अमनौर के तरफ से आती हुई बेलोरो ने बच्ची को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी और बेलोरो चालक फरार हो गया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. लेकिन घटना स्थल पर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने पहुँचकर ग्रामीणों को शांत कराया.