रिवीलगंज: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रिविलगंज नगर इकाई की बैठक में 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस सह विवेकानंद जयन्ती के अवसर पर दौड प्रतियोगता का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया.
बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशाल कुमार की अध्यक्षता में हुए बैठक में आगामी 12 जनवरी को होने वाली प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया. दौर प्रतियोगिता सुबह 6:30 बजे से इनई पुल से रिविलगंज ब्लॉक तक होगी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 20 प्रतिभागी को पुरस्कार दिया जाएगा.
बैठक में मुख्य रूप से विशाल कुमार, आदित्य सिंह, अभिषेक शर्मा, जयनंदन पंडित, सुबोध शर्मा, राजन कुमार शर्मा, रवि शर्मा, राजा गुप्ता आदि उपस्थित थे.