Chhapra: सारण पुलिस ने मढ़ौरा थाना क्षेत्र से चोरी की बाइक के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की 4 बाइक भी बरामद की है.
एसपी सारण हर किशोर राय ने बताया कि मढ़ौरा थाना अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी की कई वारदात हुई थी. जिसको लेकर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी. इसी क्रम में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने और उसे खरीदने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस दौरान चोरी की हुई 3 अपाचे और एक बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल बरामद की है.
पुलिस ने इस मामले में रोहित कुमार, सोनू कुमार, अरविंद कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, अमित कुमार, दीपक उर्फ निखिल कुमार राय, नितेश राय को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य फरार होने में कामयाब हो गया.
आपको बता दें कि जिले में बाइक चोरी की घटना इन दिनों बढ़ गई हैं. जिससे लोग परेशान हो जा रहे हैं.