नगरा : खैरा थाना क्षेत्र जहानपुर गांव से बुधवार की रात्री खैरा थाना पुलिस ने चार लीटर शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया.
खैरा थानाध्यक्ष ने बताया की गुप्त सुचना मिली थी की गांव में शराब बिक्री किया जा रहा है जिसके आधार पर छापेमारी किया गया है.मौके से शराब सहित कारोबार को पकड़ लिया और उसे जेल भेज दिया गया है.
उक्त कारोबार जहानपुर का रुदल मांझी का पुत्र बिंदा मांझी बताया जाता हैं.
A valid URL was not provided.