लूट की योजना बना रहे 4 अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार

लूट की योजना बना रहे 4 अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर भेल्दी थानान्तर्गत खरिदाहॉ कोल्ड स्टोरेज के पास लूट की योजना बना रहे मोस्ट वांटेड अपराधकर्मी सौरभ कुमार एवं उसके अन्य तीन साथी अपराधकर्मी कप गिरफ्तार किया है.
इस दौरान बिट्टु कुमार, पिन्टु कुमार, मो ० इरफान को एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा एवं छह जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके संदर्भ में भेल्दी थाना कांड संख्या – 65/22 दर्ज है.
गिरफ्तार अपराधकर्मी सौरभ कुमार एक दर्जन से अधिक लूट, चोरी, ठगी के मामलों में वांछित था तथा एक बड़ा गिरोह बनाकर छपरा के विभिन्न क्षेत्रों में निरन्तर विभिन्न प्रकार के अपराधों को अंजाम दे रहा था.  गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर जिले के विभिन्न थानों से चोरी किये गये 5 मोटर साईकिल बरामद किया गया हैं.
गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा इसी माह में दिघवारा थानान्तर्गत दो व्यक्तियों से ड्रोन कैमरा का साटा करके ड्रोन कैमरा जबरन ले लिया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा विभिन्न घटनाओं में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों एवं लूट / चोरी / ठगी किये गये वस्तुओं के संदर्भ में बताया गया है, जिसके संदर्भ में गिरफ्तारी एवं बरामगी हेतु कार्रवाई की जा रही है.
गिरफतार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता :
1. सौरभ कुमार पिता – अलिखेश सिंह सा० थाना – भेल्दी , जिला- सारण ।
2. बिट्टु कुमार पिता- हरेन्द्र राम , सा० चान्द कुदरिया , थाना- मशरक , जिला – सारण ।
3. पिन्टु साह पिता- लगन देव साह , सा० पचरूखी थाना – भेल्दी , जिला – सारण ।
4. मो० इरफान पिता- रियाजुदीन सा०- परवरपुर थाना- परसा जिला – सारण ।
बरामदगी 
1. देशी कट्टा :01
2. देशी पिस्टल :01
3. जिन्दा कारतूस :06
4. मोटरसाइकिल : 06
5. मोबाइल : 04
गिरफ्तार अपराधकर्मी सौरभ कुमार का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहासः
1. भेल्दी थाना कांड संख्या -242 / 21 दिनांक -04.08.21 , धारा -147 / 148 / 149 / 341 / 323 / 447 / 354 ( बी ) / 504 / 506 भा0 द0 वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
2. भेल्दी थाना कांड संख्या -367 / 21 दिनांक 18.11.21 धारा- 25 ( 1- बी ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट ।
3. भेल्दी थाना कांड संख्या- 65/22 दिनांक- 02.03.22 धारा -399 / 402 / 413 / 414 भा0द0 वि0एवं 25 ( 1- बी ) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट ।
4. अमनौर थाना कांड संख्या – 272/21 दिनांक 20.10.21 धारा 341 / 323/354 / 379 / 385 / / 504 / 506 / 34 भा0 द 0 वि0।
5. परसा थाना कांड संख्या – 351 / 21 दिनांक- 22.09.21 धारा -392 भा0 द0 वि0 ।
6. परसा थाना कांड संख्या -396 / 21 दिनांक- 11.11.21 धारा 392 भा0 द0 वि0 ।
7. परसा थाना कांड संख्या -401 / 21 दिनांक- 17.11.21 , धारा -392 भा0 द0 वि0 ।
8. दिघवारा थाना कांड संख्या – 33 / 22 , दिनांक 29.01.22 धारा -379 / 420 / 406 भा0 द0 वि0 ।
9. दिघवारा थाना कांड संख्या – 49 / 22. दिनांक -12.02.22 . धारा -406 / 420 / 392 / 34 भा0 द0 वि0। 9. परसा थाना कांड संख्या -380 / 21 दिनांक -24.10.21 धारा -392 भा 0 द 0 वि 0 ।
» गिरफ्तार अपराधकर्मी पिंटु कुमार एवं मो 0 इरफान का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास :
1. सोनपुर थाना कांड संख्या -595 / 21 दिनांक- 12.10.21 , धारा -379 मा0द0वि0 ।
2. सोनपुर थाना कांड संख्या – 746 / 21 , दिनांक 15.12.21 धारा -379 भा0द0वि0।
3. दिघवारा थाना कांड संख्या – 08 / 22 , दिनांक 03.01.22 धारा 379 भा0द0वि0।
4. दिघवारा थाना कांड संख्या 61/22 दिनांक -21.02.22 , धारा -379 भा0 द0 वि0 ।
5. दरियापुर थाना कांड संख्या – 118 / 22 , दिनांक 01.03.22 धारा -379 भा0 द0 वि0।
6. दिघवारा थाना कांड संख्या – 66 / 22 , दिनांक -28.02.22 , धारा 379 भा0 द0 वि0 ।
0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें