पीएन ज्वेलर्स लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, अन्तर्राजीय कुख्यात संगठित गिरोह के 3 लूटेरे गिरफ्तार

पीएन ज्वेलर्स लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, अन्तर्राजीय कुख्यात संगठित गिरोह के 3 लूटेरे गिरफ्तार

Chhapra: सारण जिला के भगवान बाजार थाना क्षेत्र से 28 मार्च 2022 को पी०एन० ज्वेलर्स में हुए लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है.

इस लूटकांड को आधा दर्जन अज्ञातअपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया था. इस संदर्भ में भगवान बाजार थाना कांड संख्या – 158 / 22, दिनांक 28.03.22 धारा-395 मा०द०वि० दर्ज किया गया था.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि उनके नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल गठित कर त्वरित अनुसंधान, घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं लूट गए ज्वेलरी की बरामदगी हेतु सघन छापामारी किया जा रहा था.

लूटकांड के सी०सी०टी०वी० फुटेज, मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मी को चिन्हित करते हुए निरंतर छापामारी प्रारंभ की गई.

उन्होंने बताया कि छापामारी के क्रम में शुभम सिंह उर्फ पहलवान, पिता-सुभाष सिंह, सा०- रानीपुर जहानागंज, जिला आजमगढ (यू०पी०) को गोपालगंज से गिरफ्तार किया गया. पूछ-ताछ एवं अनुसंधान के कम में इन्होंने पी०एन० ज्वेलर्स लूट कांड तथा मढौर बाजार स्थित आर०के० ज्वेलर्स एण्ड सन्स में हुई हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए घटना कारित करने वाले एवं घटना कारित करने में सहयोग करने वाले अपराधकर्मियों का नाम पता बताया.

उन्होंने बताया कि इसके निशानदेही पर पी०एन० ज्वेलर्स लूट का सोने एवं चाँदी का आभूषण बरामद किया गया. अग्रतर अनुसंधान एवं छापामारी में इस कांड में संलिप्त विकास कुमार, पिता- स्व० मोहन प्रसाद, सा० विशनपुर दरगेचक, थाना-बनकटा, जिला- देवरिया (यू०पी०) एवं अनुराग सिंह, पिता ब्रह्मानंद सिंह, सा० नारायणपुर, थाना-नौतन, जिला-सिवान को गिरफ्तार किया गया है.

अनुसंधान एवं पूछताछ के कम में गिरफ्तार अनुराग सिंह ने भी पी०एन० ज्वेलर्स लूट कांड एवं दिनांक- 09 मार्च 2022 को मढ़ौरा बाजार स्थित आर०के० ज्वेलर्स एण्ड सन्स में हुई हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए घटना कारित करने में एवं घटना को कारित करने में सहयोग करने वाले अपराधकर्मियों का नाम पता बताया.

इसके निशानदेही पर आर०के० ज्वेलर्स एवं सन्स में लूट हेतु आए आपराधियों द्वारा घटना के क्रम में फायरिंग से हुई हत्या में प्रयुक्त पिस्टल की बरामद किया गया. बरामद पिस्टल एवं घटना स्थल से बरामद खोखा का एफ0एस०एल० से मिलान कराया जायेगा.

उन्होंने बताया कि अनुसंधान से स्पष्ट हुआ कि उपरोक्त दोनों ही घटना का मास्टरमाइन्ड राजू राम, पिता-हिरालाल प्रसाद, सा०- विशनपुर दरगेचक, थाना-बनकटा, जिला देवरिया (यू०पी०) है, जिसके साथ ये लोग सिवान, गोपालगंज, बगहा एवं अन्य कई जगह ज्वेलरी दुकान में सफलता पूर्वक लूट-पाट की घटना को अंजाम दिये है तथा इसका एक संगिठत गिरोह यू०पी० एवं बिहार के सीमावर्ती जिलों में संचालित है तथा विभिन्न जगहों से ऑपरेट करता है. राजू राम छपरा पुलिस के लगातार दबिश एवं छापामारी से सिवान में आत्मसमर्पण कर दिया है. जिसे सिवान जेल भेजा गया तथा कांड में संलिप्त विकास गौड़ को देवरिया जिला के रामपुर कारखाना थाना से दिनांक-18 मार्च 22 को गिरफ्तार कर देवरिया (यू०पी०) जेल भेजा गया.

इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा लूट गये शेष ज्वेलरी की बरामदगी हेतु निरंतर छापामारी की जा रही है. अपराधकर्मियों का आपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है. उनजो के बताया कि इस मामले में अबतक कुल 5 गिरफ्तारी हुई है.

पुलिस ने सोना की दो अंगुठी, चाँदी का पायल 24 पीस, सोना का हार एक पीस, सोने का कान की बाली दो पीस, एक सोना का सिकड़ी (महिला), सोना का सिकड़ी (पुरुष) एक, सोना का एक मंगलसूत्र, चाँदी का एक मंगलसूत्र, पी0एन0 ज्वेलर्स प्रिन्टेड बैग एक, काला रंग का एक स्पलेण्डर मोटरसाइकिल, घटना के समय पहने काला रंग का एक हेलमेट

अनुराग सिंह के निशानदेही पर मढ़ौरा आर०के० ज्वलेर्स एवं सन्स में हुई हत्या में प्रयुक्त लोडेड देशी पिस्टल, 2 गोली, 5 मोबाईल, घटना के समय पहने जूता, घटना समय पहने टी-शर्ट, समान ले जाने वाले बौरी बरामद किया है.

इस कांड के उद्भेदन में पु०नि० में ही मंजू, कुमारी सिंह, पुलिस केन्द्र, सारण, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष अकिल अहमद, मढ़ौरा एवं पु0अ0नि0 राजेश कुमार चौधरी, (डी०आई०पू०) एवं पु०अ०नि० मेराज आलम, पु०अ०नि० अमान अशरफ, प्रoपु०अ०नि० विवेक कुमार एवं विशेष अनुसंधान दल (एस०आई०टी०) के पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल थें

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें