बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव को देखने की ऐसी जिज्ञासा हुई कि दिल्ली में एयर इंडिया में कार्यरत अनीता मीणा गरखा के मोतिराजपुर पहुँच गयी.
अनीता मीणा अपनी दोस्त प्रियंका सिंह के साथ सारण जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत मोतिराजपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रेखा सिंह के घर पहुंची है, उनकी दोस्त
प्रियंका सिंह की माँ रेखा देवी मुखिया प्रत्याशी है.
राजस्थान के करौली जिले अंतर्गत बालघाट थाना के नागर गांव निवासी रामरतन मीणा के 27 वर्षीय पुत्री अनीता मीणा दिल्ली में एयर इंडिया में जॉब करती है. उन्होंने बताया कि उन्हें बिहार में चुनाव कैसे होते है उसे देखने की जिज्ञासा थी. जो यहाँ पहुँच कर साकार हो गयी.