पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल चिकित्सीय टीम द्वारा लगाई गई कोविड वैक्सीन

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल चिकित्सीय टीम द्वारा लगाई गई कोविड वैक्सीन

वाराणसी। भारत की जीवन रेखा, भारतीय रेल वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के दौरान भारत सरकार द्वारा निर्दिष्ट निर्देशों का यथावत अनुपालन करते हुए रेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ अपने कर्मचारियों की सुरक्षा एवं उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० महेंद्र सिंह नबियाल के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालय, लहरतारा वाराणसी में वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य, रेलवे मेडिकल टीम एवं राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सीय टीम द्वारा अभियान चलाकर किया जा रहा है।

इसी क्रम में जिला प्रशासन के सहयोग से आज मंगलवार 25 मई,2021 को कुल 288 डोज कोविड वैक्सीन लगाई गई जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग में 48 रेल कर्मचारी तथा उनके परिजनों समेत 140 नॉन रेलवे लोगों तथा 45 से अधिक आयु वर्ग में 68 रेलवे कर्मचारियों तथा उनके परिजनों समेत 33 नान रेलवे लोगों का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया ।

इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के कप्तानगंज-गोरखपुर रेलखण्ड एवं कप्तानगंज स्टेशन पर जिला प्रशासन के सहयोग से इंजीनियरिंग विभाग के 45 कर्मचारियों समेत परिचालन से जुड़े 120 कर्मचारियों का कोविड टीकाकरण किया गया। इस दौरान कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को कोरोनॉ नियमों (मास्क को सही प्रकार पहनने,हाथों को सही प्रकार से बारबार धुलने, दो गज की सुरक्षित दूरी मेन्टेन करने) का कड़ाई से पालन हेतु जागरूक भी किया गया। इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के विभिन्न रेलखण्डों, स्टेशन परिसरों, स्टेशनों एवं गाड़ियों प्रतिदिन डीप क्लीनिंग, सेनेटाइजेशन एवं साफ-सफाई की जा रही है।

मंडल के प्रामुख स्टेशनों पर रेल यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में यात्रियों एवं कर्मचारियों की जागरूकता हेतु कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण हेतु जगह-जगह जागरूकता सम्बन्धी संदेश पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किये जा रहे है। स्टेशनों एवं रेल परिसरों में सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु निशान बनाए गए है। स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित कर दिया गया है और बिना मास्क वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें