प्रतिदिन चलेगी कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी

प्रतिदिन चलेगी कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05733/05734 कटिहार-अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी कटिहार से 26 जुलाई, 2021 से तथा अमृतसर से 29 जुलाई,2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन चलाई जायेगी.  यह गाड़ी 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस गाड़ी के मार्ग एवं समय पर चलाई जायेगी. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

05733 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी 27 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन कटिहार से 22.45 बजे प्रस्थान कर काढ़ागोला रोड से 23.07 बजे, कुरसेला से 23.22 बजे, नौगछिया से 23.43 बजे, थाना बीहपुर से 23.59 बजे, दूसरे दिन मानसी से 01.03 बजे, खगड़िया से 01.15 बजे, बेगूसराय से 01.50 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, समस्तीपुर से 04.05 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 04.20 बजे, ढोली से 04.34 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.30 बजे, हाजीपुर से 06.25 बजे, दिघवारा से 07.10 बजे, छपरा से 08.50 बजे, सीवान से 09.45 बजे, मैरवा से 10.10 बजे, देवरिया सदर से 10.55 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, खलीलाबाद से 13.05 बजे, बस्ती से 13.34 बजे, मनकापुर से 14.27 बजे, गोण्डा से 15.15 बजे, बाराबंकी से 16.35 बजे, बादषाहनगर से 17.38 बजे, ऐषबाग से 18.10 बजे, उन्नाव से 19.14 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 19.55 बजे, इटावा से 21.40 बजे, फिरोजाबाद से 22.35 बजे, टुण्डला से 23.15 बजे, हाथरस जं0 से 23.54 बजे, तीसरे दिन अलीगढ़ से 00.22 बजे, खुर्जा जं0 से 00.54 बजे, गाजियाबाद से 02.05 बजे, दिल्ली शाहदरा से 02.28 बजे, दिल्ली जं0 से 03.20 बजे, सोनीपत से 04.24 बजे, पानीपत जं0 से 04.57 बजे, करनाल से 05.23 बजे, कुरूक्षेत्र जं0 से 05.48 बजे, अम्बाला कैण्ट से 06.55 बजे, राजपुरा से 07.20 बजे, सरहिन्द से 07.43 बजे, खन्ना से 07.57 बजे, लुधियाना से 08.50 बजे, फिल्लौर से 09.06 बजे, फगवाड़ा से 09.59 बजे, जलन्धर सिटी से 10.40 बजे, व्यास से 11.13 बजे छूटकर अमृतसर 12.20 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05734 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी 29 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन अमृतसर से 08.25 बजे प्रस्थान कर जंडियाला से 08.41 बजे, व्यास से 09.00 बजे, जलन्धर सिटी से 09.42 बजे, जलन्धर कैण्ट से 09.53 बजे, फगवाड़ा से 10.07 बजे, फिल्लौर से 10.27 बजे, लुधियाना से 11.10 बजे, खन्ना से 11.58 बजे, सरहिन्द से 12.18 बजे, राजपुरा से 12.42 बजे, अम्बाला कैण्ट से 13.40 बजे, करनाल से 14.32 बजे, पानीपत जं0 से 14.58 बजे, सोनीपत से 15.32 बजे, सब्जी मंडी से 16.44 बजे, दिल्ली जं0 से 17.35 बजे, खुर्जा जं0 से 19.08 बजे, अलीगढ़ से 19.40 बजे, हाथरस से 20.05 बजे, टुण्डला से 21.00 बजे, फिरोजाबाद से 21.20 बजे, इटावा से 22.18 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेण्ट्रल से 00.30 बजे, उन्नाव से 01.01 बजे, ऐषबाग से 02.20 बजे, बादषाहनगर से 02.42 बजे, बाराबंकी से 03.23 बजे, गोण्डा से 05.30 बजे, मनकापुर से 05.54 बजे, बस्ती से 06.43 बजे, खलीलाबाद से 07.17 बजे, गोरखपुर से 08.25 बजे, देवरिया सदर से 09.26 बजे, मैरवा से 10.07 बजे, सीवान से 10.35 बजे, छपरा से 12.15 बजे, दिघवारा से 12.51 बजे, हाजीपुर से 13.40 बजे, मुजफ्फरपुर से 14.27 बजे, ढोली से 14.54 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 15.20 बजे, समस्तीपुर से 15.45 बजे, बरौनी से 17.05 बजे, बेगूसराय से 17.23 बजे, खगड़िया से 18.04 बजे, मानसी से 18.19 बजे, थाना बीहपुर से 19.26 बजे, नौगछिया से 19.50 बजे, कुरसेरा से 20.28 बजे तथा काढ़ागोला रोड से 21.06 बजे छूटकर कटिहार 22.10 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जनेरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें