PATNA: सावन के महीने में जहां हर ओर जय शिव-जय शिव और बम-बम भोले का शोर है वहीं तेजप्रताप भी भक्ति रस से सराबोर हैं. अनोखे अंदाज में नजर आ रहे हैं. माथे पर त्रिपुंड और पूरे शरीर में भभूत लगाकर तेजप्रताप रूद्राभिषेक कर रहे हैं. सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर तेजप्रताप ने अपने बनाए हुए मंदिर में खूब धूमधाम से रूद्राभिषेक किया.


