आत्मनिर्भर बनेंगे मत्स्य पालक, पशु पालक एवं किसान तो आत्मनिर्भर बनेगा बिहार

आत्मनिर्भर बनेंगे मत्स्य पालक, पशु पालक एवं किसान तो आत्मनिर्भर बनेगा बिहार

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का शुभारंभ किया गया. इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को पशुपालन एवं कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने 294.53 करोड़ रुपये की योजना का शुभारंभ किया है.

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने वर्चुअल प्रसारण के बाद बताया कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण पार्टी के प्रत्येक मंडल के मंडल अध्यक्षों ने अपने-अपने मंडलों में देखा.

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह प्रधानमंत्री को साधुवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा मत्स्य पालकों पशुपालकों किसानों के हित में किया गया कार्य ऐतिहासिक एवं बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा. जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान 5 करोड़ की लागत से सीतामढ़ी के डुमरा में बखरी मछली बीज फार्म, 10 करोड़ का किशनगंज के मत्स्य पालन कॉलेज और पटना स्थित बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में जलीय रेफरल प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. पटना के मसौढ़ी का 2 करोड़ का फिश ऑन व्हील्स, मधेपुरा का एक करोड़ का मत्स्य चारा मिल, 2.87 करोड़ का कृषि विश्वविद्यालय, पूसा का समेकित मात्स्यिकी उत्पादन प्रौद्योगिकी केन्द्र का उद्घाटन किया. वहीं 84.27 करोड़ की लागत से बनी पूर्णिया सीमेन स्टेशन, 8.06 करोड़ का पटना में एम्ब्र्यो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी और आईवीएफ लैब, 2.13 करोड़ का बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, नालन्दा और गया में परियोजना का शुभारंभ किया. उन्होंने कृषि विवि समस्तीपुर का 11 करोड़ से बना स्कूल ऑफ एग्रीबिजिनेस एंड रूरल मैनेजमेंट के भवन का उद्घाटन, 27 करोड़ का ब्वायज हॉस्टल, 25 करोड़ का स्टेडियम और 11 करोड़ का इंटरनेशनल गेस्ट हाउस का शिलान्यास किया.

इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला मंत्री सुपन राय, नितिन राज वर्मा, बलवंत सिंह सहित अन्य गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें