#Coronavirus: छपरा के भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने एक माह का वेतन आपदा राहत कोष में देने की घोषणा की

#Coronavirus: छपरा के भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने एक माह का वेतन आपदा राहत कोष में देने की घोषणा की

Chhapra: वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में केंद्र और राज्य सरकार इससे निपटने के तमाम जरुरी प्रयास कर रहें है.

ऐसे में आपदा की इस घड़ी में अपने कर्तव्य और जिम्मेवारी को निभाते हुए छपरा के भाजपा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में देने की घोषणा की है. उन्होंने इस बाबत विधानसभा के सचिव को पत्र प्रेषित किया है.

डॉ गुप्ता ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से एकजुट होकर लड़ने में हमें सरकार के हर प्रयास का अपने स्तर से साथ देना होगा. सभी के स्वास्थ्य की मुझे चिंता है. इसको लेकर मैंने अपना एक माह का वेतन कोरोना महामारी से निपटने के लिए देने की घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि अगर विधायक कोष से इस आपदा से निपटने का कोई प्रावधान राज्य सरकार करती है तो सबसे पहले मैं, अपने कोष से सहायता राशि प्रदान करूँगा.

मेरी अपील है कि आइए हम सभी इस महामारी से एकजुट होकर निपटे. चिकित्सक होने के नाते स्वयं राज्य सरकार मुझ से हर संभव मदद जब भी लेना चाहे ले सकती है. कोरोना को हराना है.

मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में विश्व व्यापी संकट का अंत होकर रहेगा.

आपको बता दें कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार ने 21 दिनों का राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन की मंगलवार को घोषणा की है.

0Shares
Prev 1 of 238 Next
Prev 1 of 238 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें