भारतीय जनता पार्टी के जिला बैठक का हुआ आयोजन

भारतीय जनता पार्टी के जिला बैठक का हुआ आयोजन

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला बैठक का एसडीएस पब्लिक स्कूल में आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने की.

बैठक में राम दयाल शर्मा ने प्रदेश द्वारा तय कार्यक्रमों को कार्यकर्ताओं के बीच विस्तार से रखते हुए कहा कि हम सभी कार्यक्रमों को जिले के सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से सफल करेंगे. पार्टी ने जो भी कार्यक्रम दिए हैं सभी कार्यकर्ता मनोभावों से उसे सफल बना रहे हैं. इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष व विधायक जिला संगठन प्रभारी मिथिलेश तिवारी ने नागरिकता संशोधन कानून पर जिले में चलाए जा रहे जनसंपर्क हस्ताक्षर अभियान एवं विधानसभा में सीएए पर जनता के बीच परिचय का समीक्षा लिया.

इस मौके पर बताया गया कि आगामी 16 जनवरी को वैशाली में लोकतंत्र के जननी स्थान पर एक विशाल रैली आयोजित किया गया है. जिसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह सीएए को लेकर जनता को संबोधित करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से 16 जनवरी को रैली की तैयारी के बारे में विमर्श किया गया. जिसमें सारण के सभी बूथों से कार्यकर्ता एवं आम जनता को रैली में जाने का आह्वान किया गया. 9 जनवरी को सभी विधानसभा के प्रभारी विधानसभा में जाकर बैठक लेंगे. जिसमें बूथ स्तर से लेकर विधानसभा के सभी स्तर के नेता एवं कार्यकर्ता तय करेंगे कि किस बूथ से कितना लोग जाएंगे.

बैठक के दौरान महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि वैशाली के पावन धरती पर गृह मंत्री के आगमन के दौरान रैली में सारण जिला की भागीदारी अभूतपूर्व रहेगी.

बैठक में पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद माझी, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, वंशीधर तिवारी, कामेश्वर मुन्ना, प्राचार्य अरुण कुमार समेत भाजपा के तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें