खनुआ नाला जीर्णोद्धार कार्य धीमा, डीएम ने जताया असंतोष

खनुआ नाला जीर्णोद्धार कार्य धीमा, डीएम ने जताया असंतोष

Chhapra: शहर में खनुआ नाला के चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का बुधवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने उच्य स्तरीय पदाधिकारियों की टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी के द्वारा कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता डूडा को कार्य की गति बढ़ाने का निदेश दिया.

जिलाधिकारी ने कहा कि हर हाल में खनुआ नाला का सम्पूर्ण कार्य अगले बरसात के पहले पूर्ण करा लिया जाय ताकि जल निकासी की समस्या उत्पन्न न हो. इससे शहर में जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है. ऐसा नहीं होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने निकाला प्रतिरोध मार्च

सही तरीके से निकाला जाय गाद
जिलाधिकरी ने पाया कि अभी मात्र एक सौ मीटर ही कार्य पूरा हुआ है. जिलाधिकारी के द्वारा चयनित एजेन्सी को निदेश दिया गया कि खनुआ नाला का गाद सही तरीके से निकाला जाय और जरूरत के अनुसार मशीनों की संख्या बढ़ाकर उसे पूरा कराया जाय.

अतिक्रमण हटवाने के आदेश
जिलाधिकारी के द्वारा नगर आयुक्त और अंचलाधिकारी सदर को निदेश दिया गया कि खनुआ नाला पर से अतिक्रमण को शीघ्र हटवायें.

निरीक्षण के अवसर पर नगर आयुक्त, नगर निगम संजय उपाध्याय, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर अभिलाषा शर्मा, डीसीएलआर सदर संजय कुमार, अंचलाधिकारी सदर, बुडको के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता सहित चयनित एजेन्सी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें