अमनौर: आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी में जुटा छात्र रालोसपा

अमनौर: आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी में जुटा छात्र रालोसपा

अमनौर: विधानसभा के 32 पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंडो के प्रभारियों के साथ संयुक्त बैठक की गई. कई अहम फ़ैसले लिए गए. छात्र रालोसपा के मकेर प्रखंड अध्यक्ष पंकज राय, अमनौर प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव और परसा प्रखंड अध्यक्ष मंदीप सिंह ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर पर मज़बूत कर दिया गया जल्द लोगों से जनसंपर्क के लिए अभियान चलाया जाएगा.

इस मौक़े पर छात्र रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से असली लड़ाई शुरू हुई है हम सभी को इसके लिए उनको सुरक्षा के तौर पे जागरूक करते हुए टीम की ओर से मास्क का वितरण भी किया जाएगा. अमनौर विधानसभा में एक अच्छे नेतृत्व की ज़रूरत है जो जनता के हक़ के लिए मज़बूती से काम कर सके जिसके लिए छात्र लोग बिलकुल तैयार है.

बैठक में जिला प्रभारी इरफ़ान आलम और पंचायत अध्यक्ष सतीश यादव, अभिषेक यादव, कुनाल सिंह, बिपिन साह, राजेश राम, प्रिंस मिश्रा, राहुल सिंह और अमरनाथ कुशवाहा और अन्य पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें