भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी  का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर डाॅ आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज में प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी बाजपायी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया.

मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खनन मंत्री जनक राम, अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रसाद, बंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कार्यकर्ताओं को नए-नए बौद्धिक विचारों एवं वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के अनुकूल ढालने के लिए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षण वर्ग चलाया जाता है. इसी के तहत जिला प्रशिक्षण वर्ग 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित किया गया है.

प्रशिक्षण विभाग शिविर का प्रथम वर्ग जनक राम ने लिया जिनका विषय था बिहार सरकार की उपलब्धियां. दूसरे वर्ग के मुख्य वक्ता आनंद पाठक जिनका विषय सोशल मीडिया की समझ. तीसरा वर्ग ओम प्रकाश भूवन ने लिया जिनका विषय था भारत की मुख्य विचारधारा हमारी विचारधारा. चौथे वर्ग के मुख्य वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा थे जिनका विषय हमारा विचार परिवार. वर्ग 5 के मुख्य वक्ता अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह जिनका विषय आत्मनिर्भर भारत था. इसी प्रकार छठा वर्ग मिथिलेश तिवारी ने लिया जिनका विषय था अपनी कार्यपद्धति और संगठन संरचना में हमारी भूमिका पर अपना वक्तव्य दिया.

प्रशिक्षण शिविर में उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, लालबाबू कुशवाहा, तारा देवी, महामंत्री शांतनु कुमार,रामाशंकर मिश्र शांडिल्य , श्याम बिहारी अग्रवाल, विवेक कुमार सिंह, संजय सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, गायत्री देवी ,लक्ष्मी ठाकुर, विरेन्द्र पाण्डेय, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश, सोशल मीडिया प्रमुख नितिन राज वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष बबलू मिश्रा, बलवंत सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह, सभी मंडल अध्यक्ष, सभी मंडल महामन्त्री, सभी प्रकोष्ठ के संयोजक सह संयोजक, सभी मोर्चा के अध्यक्ष तथा महामन्त्री, सभी कार्य समिति सदस्य आदि उपस्थित हुए.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें