सिंह राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

सभी लोग जानना चाहते है़ कि नया साल 2024 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं . जाने, संजीत कुमार मिश्रा से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव को उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन :
वर्ष के शुरूआत आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है दुसरे भाव में केतु आपके कुटुंब से विवाद समस्या में बढ़ोतरी होगा.वही परिवार में भी एकता दिखाई नहीं देगा.लेकिन शुक्र बुध के चौथे भाव में रहने के कारण भौतिक सुख भरपूर मिलेगा.मार्च के बाद आपके परिवार में खुशिया बनी रहेंगी .घर का माहौल ठीक रहेगा मार्च के बाद परिवारिक सुख सुविधा में बढ़ोतरी दिखाईं देगा.परिवार में शांति बनी रहेगी भाई का सहयोग मिलेगा. 01 मई के बाद गुरु अनुकुल स्थिती में आयेगे यानी 10 वे घर में बैठ जायेंगे इसके बाद पारिवारिक जीवन और मजबूत होने वाला है .पिता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.आप इस समय अनुशासन में रहेगे निर्णय क्षमता में बढ़ोतरी होगा .धार्मिक कार्य में मन लगेगा.संतान का उन्नति होगा वाहन चलाते समय सावधान रहे.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार में वर्ष के शुरुआत में बढ़िया लाभ मिलने वाला है. मन में आपको व्यापार में बदलाव करने के लिए कई तरह से योजना बनेगा. मई के बाद थोड़ी परेशानी बनेगी लेकिन ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा, वर्ष के उतराध में व्योपार में कई तरह से समझौता होगा इस समझौते से व्यापार में लाभ होगा. जो लोग नौकरी कर रहे है आप नौकरी में मजबूती के साथ काम करेगे अधिकारी आपके काम खूब पसंद करेगे. नौकरी में आपका प्रभाव भी खूब रहेगा. मई में गुरु राशि परिवर्तन करेगे जो नौकरी में बदलाव करने में साथ देंगे. नए नौकरी के योग बनेगे कार्य को लेकर अगस्त में यात्रा बनेगी. समय का उपयोग करे बढ़िया लाभ मिलेगा.

शिक्षा तथा करियर

यदि आप स्कूल में पढाई कर रहे है आपको कठिन परिश्रम करना पड़ेगा तभी आप तरक्की कर सकते है .जो लोग उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे है उनके लिए 2024 अनुकूल रहने वाला है जो लोग मेकिनिकल इंजीनियरिंग की पढाई कर रहे है वह सफल रहेंगे साथ ही आपको कई तरह से नौकरी के लिए ऑफर मिलेगा. सहपाठी का सहयोग मिलेगा जो लोग कालेज में पढाई कर रहे है आप पढाई में उन्नति करेगे आपका प्रदर्शन बढ़िया रहेगा .

प्रेम जीवन
इस वर्ष आपके प्रेम जीवन बहुत बढ़िया रहेगा ,गुरु की दृष्टि पंचम भाव पर होने के कारण आपके प्रेम जीवन और बेहतर बनेगा. आप दोनों के बिच असमंजस की स्थिती बनेगा लेकिन आपसी बातचीत के बाद आपके रिश्ता और मजबूत बनेगा ,आप एक दुसरे को प्रेम में समय देंगे आपका रोमांस बढ़ जायेगा, एक दुसरे के प्रति झुकाव होगा अगस्त के बाद सचेत रहने की जरुरत है थोड़ी परेशानी होगी इस वर्ष आप प्रेम सम्बन्ध का पूरा लुफ्त उठाये , दाम्पत्य जीवन खुश्मय रहने वाला है .

स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं करे छोटी -छोटी बामारी होने पर लापरवाही नहीं करे अष्टम भाव के रहू आपको पुरे वर्ष अचानक से आपके स्वास्थ्य में कठिनाई उत्पन हो सकता है .आपको तनाव बनेगा वर्ष के पूर्ववाध में आपको रक्त सम्बंधित तथा पेट सम्बंधित समस्या बनेगा .किसी बात पर ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है .

लकी नंबर
2
लकी कलर
लाल

उपाय
(1)रविवार के दिन भगवान सूर्य को तांबे या पीतल के लोटे में जल भरकर उसमे लाल चंदन ,लाल फुल डालकर उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दे लाभ मिलेगा .

(2) शनिवार को शनि का पूजन करे .

(3) राहु के लिए बुधवार को मंदिर में काले तील का दान करे या काले कुते को भोजन कराये ,

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

वर्ष 2024 का वार्षिक राशिफल 

मेष राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2024 का वार्षिक राशिफल 

मिथुन राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2024 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

कुम्भ राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

 

0Shares
A valid URL was not provided.