शादी से पहले दूल्हे क्यों हो रहे है गिरफ्तार? जानिए

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में दहेज और बाल विवाह विरोधी अभियान का असर अब कई गांवों तक देखने को मिल रहा है. दहेज और बाल विवाह के खिलाफ ग्रामीण न केवल सामाजिक स्तर पर विरोध कर रहे हैं, बल्कि कई मामलों में पुलिस को भी इसकी सूचना दे रहे हैं. कई मामलों में दूल्हों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.

फलका के ठाकुरबाड़ी मंदिर में एक नाबालिग लड़की की शादी जबरन उससे दोगुने उम्र के पुरुष से करवाया जा रहा था, जिसकी सूचना ग्रामीणों को मिल गई. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दी. फलका थाना के सहायक अवर निरीक्षक फैयाज खान ने बताया कि दूल्हे और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है.

0Shares
A valid URL was not provided.