ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए कौन इन कौन आउट

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए कौन इन कौन आउट

नई दिल्ली: अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन कर लिया. वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समिति ने बैठक की. ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया तीन टी 20 इंटरनेशनल, 3 वनडे और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. फिटनेस के चलते रोहित शर्मा का चयन नहीं किया गया है. टी20 और वनडे में उनकी जगह केएल राहुल को उप कप्तान बनाया गया है.

भारत को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान पहले दो वनडे सिडनी क्रिकेट मैदान पर 27 और 29 नवंबर को होंगे, जिसके बाद अंतिम वनडे केनबरा (1 दिसंबर) के मनुका ओवल में होगा. पहला टी20 भी केनबरा (4 दिसंबर) में खेला जाएगा, जिसके बाद अंतिम दो टी20 सिडनी (6 और 8 दिसंबर) में खेले जाएंगे.

टीम इंडिया- T20I टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती

गुलाबी गेंद का टेस्ट 17 से 21 दिसंबर तक एडिलेड में दूधिया रोशनी में खेला जाएगा. अगर कोविड-19 हालात के कारण मेलबर्न अधिकारियों को एमसीजी में मैच की मेजबानी की अनुमति नहीं देता तो 26 दिसंबर से होने वाला बाक्सिंग डे टेस्ट एडिलेड में भी खेला जा सकता है.

सिडनी में नव वर्ष टेस्ट मैच को 7 से 11 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है, जिसके बाद टीमें 15 जनवरी से होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन (15-19 जनवरी) पहुंच जाएंगी.

टीम इंडिया- टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मो. सिराज

चार अतिरिक्त गेंदबाज – कमलेश नागरकोटी, कार्तिक त्यागी, ईशान पोरेल और टी. नटराजन – भारतीय दल के साथ यात्रा करेंगे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें