हेतिन काव म्यामांर के नए राष्ट्रपति चुने गए

हेतिन काव म्यामांर के नए राष्ट्रपति चुने गए

नेपीताव: म्यामांर की संसद ने हेतिन काव को आज करीब आधी सदी बाद देश का पहला असैनिक राष्ट्रपति चुन लिया. पूर्व में सैन्य शासन के अधीन रहे देश के राजनीतिक इतिहास में यह एक नया मोड़ है. हेतिन काव, आंग सान सू च्यी के करीबी और लंबे समय से सहयोगी रहे है.

म्यामांर की संसद के दोनों विधायी सदनों में 652 में से 360 मत 69 वर्षीय हेतिन काव को मिले. इसके साथ ही संवैधानिक प्रावधानों के चलते राष्ट्रपति बनने से रोक दी गयीं सू च्यी के लिए परदे के पीछे से इस पद की जिम्मेदारी संभालने का रास्ता साफ हो गया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें