छपरा: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे हेमन ट्रॉफी में रविवार को सारण और विशाली के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमे तनवीर और रोहित की शानदार पारी की बदौलत सारण ने वैशाली को 1 विकेट से हराकर क्वाटर फाइनल में जगह बनाई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वैशाली की टीम ने 189 रनों का विशाल लक्ष्य सारण की टीम के सामने रखा. वैशाली की और से नटवर और सन्देश ने सबसे ज्यादा 28-28 रन की पारी खेली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारण की टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सारण की टीम की स्थिति एक समय ‘तू चल मै आया’ वाली हो गयी थी. लेकिन आठवे विकेट के लिए प्रकाश और रोहित ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम का आकड़ा 100 के पार पहुँचाया. वहीँ नौवे विकेट के लिए तनवीर और रोहित ने मैच अंत तक क्रीज़ पर डटे रहे और सारण को 1 की धमाकेदार जीत दिलाई.
मैच के खेल प्रेमियों का अपने खेल से दिल जीतने वाले तनवीर और रोहित को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया.