इतिहास के पन्नों मेंः 24 अगस्त

इतिहास के पन्नों मेंः 24 अगस्त

गुलामी का संदेश लेकर आनेवाला जहाजः 15वीं शताब्दी में यूरोप के घटनाक्रमों के बाद भारत सहित पूर्वी देशों को लेकर यूरोप की दिलचस्पी बढ़ी। खासतौर पर यूरोप की औद्योगिक क्रांति ने नये बाजार तलाशने का रास्ता तैयार किया जो उन्हें भारत तक लेकर आ गया। इसी के चलते पुर्तगाली और डच व्यापारियों का भारत आना हुआ और व्यापार को बढ़ावा मिला। 24 अगस्त 1608 को कैप्टन हॉकिन्स की अगुवाई में ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला जहाजी बेड़ा ‘हेक्टर’ भारत में सूरत के तट पर पहुंचा। उस समय भारत पर मुगल सम्राट जहांगीर का शासन था। व्यापार से शुरू हुआ यह सिलसिला आखिरकार भारत के भाग्य में अंग्रेजों की गुलामी की लकीरें खींच दीं।

अन्य अहम घटनाएंः

1690ः कलकत्ता शहर की स्थापना।
1814ः ब्रिटिश सेना ने व्हाइट हाउस को आग के हवाले कर दिया था।
1891ः थॉमस एडिसन काइनटोग्राफिक कैमरा और काइनेटोस्कोप का पेटेंट हासिल किया। यही तकनीक आगे चलकर चलचित्र में बदली।
1891ः वीवी गिरि भारत के चौथे राष्ट्रपति बने।
1974ः फखरुद्दीन अली अहम भारत के पांचवें राष्ट्रपति बने।
1991ः सोवियत संघ से अलग होकर यूक्रेन स्वतंत्र देश बना।
1993ः पॉप स्टार माइकल जैक्सन के खिलाफ लॉस एंजेल्स पुलिस ने यौन शोषण के आरोपों की जांच शुरू की।
2000ः बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद इरशाद को पांच वर्षों की सजा।
2006ः अंतरराष्ट्रीय खगोल संघ ने प्लूटो (यम) का ग्रह का दर्जा खत्म किया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें