इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने छात्राओं को दिया गुड टच बैड टच का प्रशिक्षण

इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने छात्राओं को दिया गुड टच बैड टच का प्रशिक्षण

Chhapra: इनर व्हील क्लब ऑफ छपरा की ओर से डीएवी स्कूल गंडक कॉलोनी में छात्राओं के बीच गुड़ टच और बैड टच का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा ने कहा कि छात्राओं को गुड टच व बैड टच का प्रशिक्षण यौन शोषण या यौन हिंसा के शिकार होने से बचाया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सार्वजनिक स्थानों, बस, ट्रेन, मेला बाजार समेत भीड़ वाले स्थानों पर आवांछित तत्वों के छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.

इसलिए उन्हें गुड टच और बैड टच का ज्ञान होना जरूरी है. जिससे उन्हें यौन शोषण व उत्पीड़न की शिकार होने से बचाया जा सकता है.

इस अवसर पर क्लब की सचिव अपर्णा मिश्रा, शैला जैन, करुणा सिन्हा, विणा शरण, अर्चना रस्तोगी, गायत्री आर्यनी आदि उपस्थित थी.

0Shares
The request cannot be completed because you have exceeded your quota.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें