सिविल सर्जन डॉ माधेश्वर झा के कार्यों को नहीं भूल पाएंगे सारणवासी

सिविल सर्जन डॉ माधेश्वर झा के कार्यों को नहीं भूल पाएंगे सारणवासी


Chhapra: सारण के निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा के स्थानांतरण पर उन्हें विदाई दी गई.

सदर अस्पताल के जीएनएम में स्कूल में समारोह आयोजित कर विदाई स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें निवर्तमान सिविल सर्जन को विदाई दी गई तथा नए सिविल सर्जन का स्वागत किया गया.

इस अवसर पर चिकित्सकों ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सिविल सर्जन डॉ माधेश्वर झा के कार्यों को सारणवासी कभी नहीं भूल पाएंगे. डॉ झा ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम किया और सारणवासी के हर समस्याओं का निदान करने के लिए तत्पर रहें.

इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रामइकबाल प्रसाद, डॉ रत्नेश्वर प्रसाद, डीपीएम अरविंद कुमार, डीएमएन्डई भानु शर्मा, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीसीएम बृजेंद्र कुमार सिंह, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ रंजितेश कुमार, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद सीफार के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक गणपत आर्यन, प्रवीण कुमार धनन्जय कुमार, केयर इंडिया के डिटीएल संजय कुमार विश्वास समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें