सारण की बेटी को मिला बिहार कला पुरस्कार, सीएम ने किया सम्मानित

सारण की बेटी को मिला बिहार कला पुरस्कार, सीएम ने किया सम्मानित

छपरा: सारण में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. हर महत्वपूर्ण मौके पर सारण के कलाकारों ने जिले का नाम रौशन किया है. इस बार युवा चित्रकार नेहा नूपुर ने बिहार कला पुरस्कार प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है. कला दिवस के अवसर पर पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया. छपरा टुडे से हुई बातचीत में नेहा नूपुर ने बताया कि कला एवं संस्कृति मंत्रालय बिहार सरकार द्वारा बिहार कला पुरस्कार के अंतर्गत ‘कुमुद शर्मा युवा पुरस्कार(समकालीन कला) हेतु महिला वर्ग में इस वर्ष उनका चयन किया गया था. सारण की नेहा नूपुर समेत कुल 42 कलाकारों को विभिन्न श्रेणियों में बिहार कला पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

छपरा के हेमनगर निवासी अनिरुद्ध प्रसाद वर्मा और अनुरक्ति वर्मा की पुत्री नेहा नूपुर एक कुशल चित्रकार होने के साथ-साथ चर्चित कवियत्री भी हैं.छपरा के प्रसिद्ध चित्रकार मेहदी शॉ की शिष्या नेहा द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स कई राष्ट्रीय चित्र प्रदर्शनियों में शामिल हो चुके हैं साथ ही कई प्रमुख कवि सम्मेलन में भाग ले चुकी नेहा नूपुर की लिखी कविताओं का संग्रह ‘नींव’ भी प्रकाशित हो चुका है. माता-पिता को आदर्श मानाने वाली नेहा इस समय पटना में अपने पति कुमार श्रेय और पुत्र नींव के साथ रहती हैं जहाँ वो अपने आर्टिस्ट्री नामक संस्था के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों को चित्रकला की शिक्षा देती हैं. नेहा कला के प्रसार के साथ-साथ समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी हमेशा तत्पर रहती हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें