पेंशनभोगियो को अपना पेंशन लेने में छूटे पसीनें

पेंशनभोगियो को अपना पेंशन लेने में छूटे पसीनें

छपरा: ताउम्र सेवा देने के बाद अपने ही पेंशन की राशि उठाने में पेंशन भोगियों के पसीने छूट गए. बुधवार का दिन पेंशनर के लिए पेंशन उठाने का दिन था बावजूद इसके किसी मुकमल व्यवस्था के डाक विभाग के कर्मचारियों के चलते पेंशनर परेशान हुए.

टेलिकॉम विभाग के पूर्व पदाधिकारी सभापति बैठा ने बताया कि बुधवार 30 नवम्बर का दिन पेंशनरो के लिए काला दिन की तरह था. उन्होंने मोदी की नोट बंदी की नीति को सही ठहराते हुए कहा कि नीति सही है लेकिन पोस्ट ऑफिस के कर्मियों की व्यवस्था ख़राब है.

पेंशनर एक माह में एक बार आता है और अपना पेंशन लेता है लेकिन घंटो लाईन में लगने के बावजूद 10 हजार रूपये राहत योजना के तहत दिया गया. उन रूपयों के लिए भी कई बार काउंटर पर भागमभाग करनी पड़ी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें