जंक्शन से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें कैंसल, 13 के बदले मार्ग

जंक्शन से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें कैंसल, 13 के बदले मार्ग

गोरखपुर: 29 सितम्बर, 2019: पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मंडल के बलिया-बांसडीह स्टेशनों के मध्य रेल पथ धंसने के कारण छ्परा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जलजमाव के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेषन/शार्ट ओरिजिनेषन एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया गया है.

निरस्तीकरण-

– 29 एवं 30 सितम्बर, 2019 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– 30 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– 30 सितम्बर, 2019 को फर्रूखाबाद से प्रस्थान करने वाली 18192 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– 29 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 18191 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस निरस्त रही।

– 30 सितम्बर, 2019 को मऊ से प्रस्थान करने वाली 55018 मऊ-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

– 29 एवं 30 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55131 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

– 29 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55017 छपरा-मऊ सवारी गाड़ी निरस्त रही।

– 29 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55009 छपरा-भटनी सवारी गाड़ी निरस्त रही।

– 29 सितम्बर, 2019 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रही।

शार्ट टर्मिनेषन/शार्ट ओरिजिनेषन-

– 30 सितम्बर, 2019 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी बलिया में शार्ट टर्मिनेट होगी।
– 29 सितम्बर, 2019 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी शाहबाजकुली में शार्ट टर्मिनेट किया गया।
– 28 सितम्बर, 2019 को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस को बलिया में शार्ट टर्मिनेट किया गया।
– 29 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस बलिया से चलाई गयी।

29 सितम्बर, 2019 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 15111 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस बांसडीह में शार्ट टर्मिनेट की गयी।

– 28 सितम्बर, 2019 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस सहतवार में शार्ट टर्मिनेट की गयी।

– 29 सितम्बर, 2019 को बलिया से प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस सहतवार से चलायी गयी।

– 28 सितम्बर, 2019 को फर्रूखाबाद से प्रस्थान करने वाली 18192 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस बलिया में शार्ट टर्मिनेट की गयी।

– 29 सितम्बर, 2019 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी शाहबाजकुली में शार्ट टर्मिनेट की गयी।

– 29 सितम्बर, 2019 को मऊ से प्रस्थान करने वाली 55018 मऊ-छपरा सवारी गाड़ी बलिया में शार्ट टर्मिनेट की गयी।

– 29 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55013 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी बलिया से चलायी गयी।

मार्ग परिवर्तन-

– 28 सितम्बर, 2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनेस से प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनेस-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा से रास्ते चलाई गयी।
– 28 सितम्बर, 2019 को अम्बाला से प्रस्थान करने वाली 14524 अम्बाला-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा से रास्ते चलाई गयी।
– 28 सितम्बर, 2019 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इंदारा-भटनी-छपरा से रास्ते चलाई गयी।
– 29 सितम्बर, 2019 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई गयी।
– 29 सितम्बर, 2019 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंड़िया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औंड़िहार के रास्ते चलाई गयी।
– 29 सितम्बर, 2019 को किषनगंज से प्रस्थान करने वाली 15715 किषनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई गयी।
– 27 सितम्बर, 2019 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई गयी।
– 28 सितम्बर, 2019 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई गयी।
– 29 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी-मऊ-शाहगंज के रास्ते चलाई गयी।
– 29 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी-मऊ-वाराणसी के रास्ते चलाई गयी।
– 28 सितम्बर, 2019 को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़हार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई गयी।
– 29 सितम्बर, 2019 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औंड़िहार के रास्ते चलाई गयी।
– 27 सितम्बर, 2019 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इंदारा-भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें