जंक्शन से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें कैंसल, 13 के बदले मार्ग

गोरखपुर: 29 सितम्बर, 2019: पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मंडल के बलिया-बांसडीह स्टेशनों के मध्य रेल पथ धंसने के कारण छ्परा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जलजमाव के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेषन/शार्ट ओरिजिनेषन एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया गया है.

निरस्तीकरण-

– 29 एवं 30 सितम्बर, 2019 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– 30 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– 30 सितम्बर, 2019 को फर्रूखाबाद से प्रस्थान करने वाली 18192 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– 29 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 18191 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस निरस्त रही।

– 30 सितम्बर, 2019 को मऊ से प्रस्थान करने वाली 55018 मऊ-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

– 29 एवं 30 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55131 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

– 29 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55017 छपरा-मऊ सवारी गाड़ी निरस्त रही।

– 29 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55009 छपरा-भटनी सवारी गाड़ी निरस्त रही।

– 29 सितम्बर, 2019 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रही।

शार्ट टर्मिनेषन/शार्ट ओरिजिनेषन-

– 30 सितम्बर, 2019 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी बलिया में शार्ट टर्मिनेट होगी।
– 29 सितम्बर, 2019 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी शाहबाजकुली में शार्ट टर्मिनेट किया गया।
– 28 सितम्बर, 2019 को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस को बलिया में शार्ट टर्मिनेट किया गया।
– 29 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस बलिया से चलाई गयी।

29 सितम्बर, 2019 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 15111 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस बांसडीह में शार्ट टर्मिनेट की गयी।

– 28 सितम्बर, 2019 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस सहतवार में शार्ट टर्मिनेट की गयी।

– 29 सितम्बर, 2019 को बलिया से प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस सहतवार से चलायी गयी।

– 28 सितम्बर, 2019 को फर्रूखाबाद से प्रस्थान करने वाली 18192 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस बलिया में शार्ट टर्मिनेट की गयी।

– 29 सितम्बर, 2019 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी शाहबाजकुली में शार्ट टर्मिनेट की गयी।

– 29 सितम्बर, 2019 को मऊ से प्रस्थान करने वाली 55018 मऊ-छपरा सवारी गाड़ी बलिया में शार्ट टर्मिनेट की गयी।

– 29 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55013 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी बलिया से चलायी गयी।

मार्ग परिवर्तन-

– 28 सितम्बर, 2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनेस से प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनेस-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा से रास्ते चलाई गयी।
– 28 सितम्बर, 2019 को अम्बाला से प्रस्थान करने वाली 14524 अम्बाला-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा से रास्ते चलाई गयी।
– 28 सितम्बर, 2019 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इंदारा-भटनी-छपरा से रास्ते चलाई गयी।
– 29 सितम्बर, 2019 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई गयी।
– 29 सितम्बर, 2019 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंड़िया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औंड़िहार के रास्ते चलाई गयी।
– 29 सितम्बर, 2019 को किषनगंज से प्रस्थान करने वाली 15715 किषनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई गयी।
– 27 सितम्बर, 2019 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई गयी।
– 28 सितम्बर, 2019 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई गयी।
– 29 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी-मऊ-शाहगंज के रास्ते चलाई गयी।
– 29 सितम्बर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी-मऊ-वाराणसी के रास्ते चलाई गयी।
– 28 सितम्बर, 2019 को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़हार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई गयी।
– 29 सितम्बर, 2019 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औंड़िहार के रास्ते चलाई गयी।
– 27 सितम्बर, 2019 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इंदारा-भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.

0Shares
A valid URL was not provided.