इसुआपुर के परीक्षा केंद्रों पर 200 नवसाक्षरों ने दी बुनियादी साक्षरता परीक्षा

इसुआपुर के परीक्षा केंद्रों पर 200 नवसाक्षरों ने दी बुनियादी साक्षरता परीक्षा

इसुआपुर: नवसाक्षर की बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन प्रखंड के चिन्हित विद्यालयों में किया गया. प्रखंड के 10 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 200 नवसाक्षर परीक्षार्थी शामिल हुए.

जन शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित इस परीक्षा में महादलित दलित अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना द्वारा कार्यरत शिक्षा सेवको द्वारा संचालित साक्षरता केंद्रों पर पढ़ने वाले नवसाक्षरों ने इस परीक्षा में भाग लिया गया.

परीक्षा को लेकर सभी दसों केंद्रों पर प्रखंड संसाधन केंद समन्वयक द्वारिका नाथ तिवारी, सीआरसीसी रेयाज अहमद, रंजीत सिंह, वीरेंद्र साह सहित जिला अनुश्रवण दल के सदस्य संदीप कुमार एवं केआरपी संतोष कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया.

बुनियादी साक्षरता परीक्षा की जानकारी देते हुए केआरपी संतोष कुमार ने बताया कि बुनियादी साक्षरता परीक्षा को लेकर 10 केंद्र बनाए गए थे. जिसमे प्राथमिक विद्यालय विष्णुपुरा, प्राथमिक विद्यालय महुली, प्राथमिक विद्यालय गोहा, प्राथमिक विद्यालय श्यामपुर, प्राथमिक विद्यालय परसा, प्राथमिक विद्यालय अगौथर, प्राथमिक विद्यालय डुमरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरवां, जैथर और मध्य विद्यालय टेढ़ा शामिल है.

सभी केंद्रों पर 20-20 नवसाक्षर परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुई है.नवसाक्षर परीक्षार्थियों ने पढ़ना, लिखना और गणित के सवालों को हल किया. जिनमे चित्र पहचान, शब्द मिलान जैसे अनेको सवाल थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें