महाभियोग के बाद ब्राजील की पहली महिला राष्ट्रपति डिल्मा राउसेफ को पद से हटा दी गयी है. उनकी जगह माइकल टेमर देश के नए राष्ट्रपति बन गए हैं. राउसेफ के पद से हटने के कुछ ही घंटों बाद टेमर ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली. टेमर इस साल मई महीने से ही ब्राजील के कार्यवाहक राष्ट्रपति थे. अपने पहले भाषण में ही टेमर ने कैबिनेट से बजट तैयार करने, पेंशन सुधार और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां पैदा करने का प्रस्ताव पेश करने को कहा है.
राउसेफ ब्राजील की पहली महिला राष्ट्रपति थीं. उन पर संघीय बजट के अपने प्रबंधन में वित्तीय कानूनों का तोड़ने का आरोप है. राउसेफ को महाभियोग चला कर पद से हटाया गया है.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				