नई दिल्ली: सुरक्षा बलों द्वारा शुक्रवार को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है.
तनाव के मद्देनजर श्रीनगर शहर समेत घाटी के कई हिस्सों में कर्फ्यू लागू किए गए हैं. घाटी में विरोध प्रदर्शनों की आशंका के चलते अमरनाथ यात्रा को भी स्थगित कर दिया गया है.
अलगाववादी नेताओं को एहतियातन नजरबंद रखा गया है. इस बीच, विरोध-प्रदर्शन के दौरान कुलगाम में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
अलगाववादी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने राज्य में बंद का ऐलान किया है. पुलवामा, अनंतनाग और शोपियां में बढ़े तनाव की वजह से कर्फ्यू लगा दिया गया है. पुलवामा में स्थानीय लोगों ने पथराव किया.
आतंकी बुरहान के सिर पर 10 लाख का इनाम था. अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में राष्ट्रीय रायफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मुठभेड़ में बुरहान मारा गया. वह दक्षिण कश्मीर के त्राल का रहने वाला था.
कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है जबकि दक्षिण कश्मीर में मोबाइल फोन सेवाओं को प्रतिबंधित कर दिया गया है.