उर्जित पटेल होंगे भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर

नई दिल्ली: उर्जित पटेल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गवर्नर होंगे. वे रघुराम राजन की जगह लेंगे. राजन का कार्यकाल 4 सितंबर को खत्म हो रहा है. उर्जित पटेल फिलहाल आरबीआई में डिप्टी गवर्नर के पद पर नियुक्त हैं.

सूत्रों की मानें तो गर्वनर पद की दावेदारी के लिए 4 नाम तय किए गए थे. जिनमें आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल निभा रहे उर्जित पटेल, रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन, क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री सुबीर गोकम और भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य को नाम था. लेकिन सरकार ने उर्जित पटेल के नाम पर अपनी मुहर लगाई.

0Shares
A valid URL was not provided.