नई दिल्ली: बिहार के कुछ क्षेत्र, बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में बुधवार दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. भूकंप का केंद्र म्यांमार में था. भूकंप का केंद्र भूतल से 84 किलोमीटर नीचे व तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 मापी गयी है.
भूकंप के केंद्र से कोलकाता 671 किलोमीटर दूर, ईटानगर 687 किलोमीटर दूर है जबकि बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज 888 किलोमीटर, बंगाल के सिलीगुड़ी से 900 किलोमीटर, पटना से 1097 किलोमीटर दूर है. इन तमाम इलाकों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये. भूकंप पूर्वोत्तर भारत में कई इलाकों में भी महसूस किये गये हैं. सुदूर इलाकों की सूचनाएं आने की अभी प्रतीक्षा हैं.
फोटो: FILE