सेंट्रल विस्टा और नई संसद बनाने वाले ‘श्रम योगी’ होंगे इस बार गणतंत्र दिवस परेड के खास मेहमान

सेंट्रल विस्टा और नई संसद बनाने वाले ‘श्रम योगी’ होंगे इस बार गणतंत्र दिवस परेड के खास मेहमान

– कर्तव्य पथ पर परेड देखने के लिए 45 हजार होंगी सीटें, 32 हजार की होगी ऑनलाइन बुकिंग
– वायु सेना के फ्लाईपास्ट में 18 हेलीकॉप्टर, 8 ट्रांसपोर्ट विमान और 23 लड़ाकू विमान हिस्सा लेंगे

नई दिल्ली: सेंट्रल विस्टा और नए संसद भवन का निर्माण करने वाले ‘श्रम योगी’ इस बार गणतंत्र दिवस परेड के लिए विशेष आमंत्रित मेहमान होंगे और मुख्य मंच के सामने बैठेंगे। कर्तव्य पथ पर परेड देखने के लिए सीटों की संख्या घटाकर 45 हजार कर दी गई है। इनमें से 32 हजार सीटें इस साल आम जनता को ऑनलाइन बुकिंग के जरिए उपलब्ध होंगी। इस बार वायु सेना के फ्लाईपास्ट में कुल 18 हेलीकॉप्टर, 8 ट्रांसपोर्ट विमान और 23 लड़ाकू विमान हिस्सा लेकर आसमान में तरह-तरह के करतब दिखाएंगे।

रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने बताया कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में आम लोगों की भागीदारी इस वर्ष के समारोह का प्रमुख विषय है। दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात है कि 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के साथ इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत होगी। राष्ट्र 26 जनवरी को अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। समारोह में कर्तव्य पथ पर पारंपरिक मार्च पास्ट शामिल है, जिसमें सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां, राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों की झांकियां शामिल होंगी। इसके अलावा बच्चों के सांस्कृतिक प्रदर्शन, कलाबाजी, मोटरसाइकिल की सवारी और वायु सेना के फ्लाई पास्ट होंगे।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक सेंट्रल विस्टा और नए संसद भवन का निर्माण करने वाले ‘श्रम योगी’ इस बार गणतंत्र दिवस परेड के लिए विशेष आमंत्रित मेहमान होंगे और मुख्य मंच के सामने बैठेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह के लिए कर्तव्य पथ पर सीटिंग प्लान नहीं बदला गया है। सीटों की संख्या घटाकर 45 हजार कर दी गई है। इनमें से 32 हजार सीटें इस साल आम जनता के लिए ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगी। इसी तरह बीटिंग रिट्रीट के लिए 10% सीटों की ऑनलाइन बुकिंग होगी। गणतंत्र दिवस समारोह में नए कार्यक्रमों की शृंखला आयोजित की जा रही है।

रक्षा प्रवक्ता विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य आकर्षण वायु सेना के फ्लाईपास्ट को 2 भागों में बांटा गया है। पहले भाग में प्रचंड का गठन होगा, उसके बाद तिरंगा, ध्वज, रुद्र और बाज़ का फ़ॉर्मेशन होगा। इसके बाद टंगेल फॉर्मेशन, वज्रंग फॉर्मेशन, उसके बाद गरुड़, नेत्रा, भीम, अमृत, त्रिशूल और विजय फॉर्मेशन होंगे। विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने बताया कि इस बार फ्लाईपास्ट में कुल 18 हेलीकॉप्टर, 8 ट्रांसपोर्ट विमान और 23 लड़ाकू विमान हिस्सा लेकर आसमान में तरह-तरह के करतब दिखाएंगे।

सैन्य टैटू और जनजातीय नृत्य उत्सव

गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत 23-24 जनवरी को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सैन्य टैटू और आदिवासी नृत्य महोत्सव ‘आदि शौर्य-पर्व पराक्रम का’ से होगी। दो दिन चलने वाले इस उत्सव में सशस्त्र बलों के शौर्य और भारत की जनजातीय संस्कृति के विशिष्ट सौंदर्य का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में सैन्य टैटू, पैरामोटर ग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून, हॉर्स शो, मोटर साइकिल प्रदर्शनी, वायु सैनिक ड्रिल, नौसेना बैंड और देशभर के 1,200 से अधिक आदिवासी कलाकारों के पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन भी किया जाएगा। ग्रैंड फिनाले में प्रसिद्ध पार्श्व गायक कैलाश खेर की प्रस्तुति होगी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें