आज का पंचांग | पौष कृष्ण द्वादशी | राशिफल | 19 जनवरी 2023

आज का पंचांग | पौष कृष्ण द्वादशी | राशिफल | 19 जनवरी 2023

आज का पंचांग
दिनाँक 19 /01/2023 गुरुवार,पौष कृष्णपक्ष तिथि द्वादशी ,संध्या 01:18 उपरांत त्रयोदशी,नक्षत्र ज्येष्ठा,दोपहर 03:18 उपरांत मूल,चन्द्र राशि वृश्चिक,दोपहर 03:18 उपरांत धनु विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:37 सुबह,सूर्यास्त 05:23 संध्या,चंद्रोदय 05:03 सुबह,चंद्रास्त 02:31 दोपहर,लगन धनु 06:26 सुबह,उपरांत मकर लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया,
शुभ 06:37 सुबह 07:58 सुबह,रोग 07:58 सुबह 09:19 सुबह,उद्देग 09:19 सुबह10:39 सुबह,चर 10:39 सुबह12:00 सुबह ,लाभ 12:00 सुबह 01:21 दोपहरअमृत 01:21 दोपहर 02:42दोपहर,काल 02:42 दोपहर 04:03 शाम, शुभ 04:03 शाम 05:23 शाम,राहुकाल,दोपहर 01:21से 02:42 दोपहर,अभिजित मुहूर्त सुबह11:39 से12:22 दोपहर,
दिशाशूल, दक्षिण

आज का राशिफल.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
नौकरी में प्रमोशन व प्रशंसा मिल सकते हैं. नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा. यात्रा लाभदायक रहेगी. लॉटरी व सट्टे के चक्कर में न पड़ें. बेरोजगारी दूर होने के योग हैं.अपने करियर को लेकर सतर्क होंगे और कुछ नया विचार मन में आएगा जिसको लेकर आशावादी बनेंगे. इसको लेकर प्लानिंग भी कर सकते है जो आगे चलकर काम आएगी.
शुभ रंग: स्लेटी
शुभ अंक: 2

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
लेन-देन में सावधानी रखें. धनहानि के योग हैं. आय बनी रहेगी. व्यवसाय में ध्यान दें. चिंता तथा तनाव रहेंगे. फालतू खर्च होगा. कुसंगति से हानि होगी. पुरानी व्याधि उठ सकती है.ऑफिस से काम का बोझ ज्यादा रहेगा जो आपको परेशान करेगा.आपका मन अपनी नौकरी से उठ सकता है और कुछ नया करने का विचार मन में आएगा.
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 8

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
उत्साह बना रहेगा.लाभ के अवसर हाथ आएंगे. परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा.आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. बेचैनी रहेगी. थकान महसूस होगी.पत्नी के साथ संबंध मधुर बनेंगे तो वही प्रेमी जोड़ो के बीच कड़वाहट पैदा होगी. खर्चे बढ़ जाएंगे लेकिन मानसिक शांति का अनुभव होगा.

शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 3

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
दौड़धूप अधिक होगी.व्यवसाय में उतार-चढ़ाव रहेंगे. नौकरी में कार्यभार बढ़ेगा.आय में कमी रहेगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें.स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को आज के दिन असफलता हाथ लग सकती है और आपके अध्यापक भी आपसे किसी बात को लेकर नाराज़ रहेंगे.
शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 8

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. पठन-पाठन व लेखन में मन लगेगा. वस्तुएं संभालकर रखें. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय बनी रहेगी.कही बाहर जाने का प्लान बनेगा लेकिन उसमे कुछ अड़चने भी आएगी.परिवार में किसी सदस्य की नौकरी भी लग सकती है.
शुभ रंग: स्लेटी
शुभ अंक: 4

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी.कोर्ट व कचहरी के काम बनेंगे.व्यवसाय लाभदायक रहेगा. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. काफी समय से अटके काम पूरे होंगे.आय में वृद्धि होगी.दिन की शुरुआत में आलस छाया रहेगा लेकिन दोपहर तक आप सामान्य हो जाएंगे.किसी अनजान व्यक्ति के साथ आपसी कहासुनी हो सकती है.
शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 5

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी.आय बनी रहेगी.जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे.नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा. व्यवसाय लाभदायक रहेगा. प्रसन्नता रहेगी.घर का कोई व्यक्ति बीमार पड़ सकता है जिस कारण सभी को चिंता हो जाएगी. ऐसे में घबराने की बजाए संयम से काम लेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा.

शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 9

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वैवाहिक जीवन में कोई संकट आ सकता है और आपका साथी आपकी किसी बात को लेकर आपसे नाराज़ भी रह सकता है. ऐसे में उनसे खुलकर बात करे.स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे.शत्रु मौका ढूंढेंगे, सावधान रहें. ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होग.

शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 1

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
सामंजस्य बैठाएं.आय में निश्चितता रहेगी. किसी बाहरी व्यक्ति का सहयोग मिलेगा.जल्दबाजी व लापरवाही से बड़ी हानि हो सकती है. विवाद को बढ़ावा न दें.दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं.आज आपको अकेलापन महसूस होगा और जीवन सूना सा लगेगा इसके लिए .अपने किसी दोस्त से मिलिए और उसके साथ कहीं बाहर घूमने जाए.
शुभ रंग: नारंगी
शुभ अंक: 2

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
सामंजस्य बैठाएं. आय में निश्चितता रहेगी. किसी बाहरी व्यक्ति का सहयोग मिलेगा. जल्दबाजी व लापरवाही से बड़ी हानि हो सकती है. विवाद को बढ़ावा न दें. काम में अड़चन तो आएगी लेकिन ज्यादा देर तक नही टिकेगी. आप अपनी सूझ-बूझ के साथ उससे निपट लेंगे. परिवार में आपके प्रति मान-सम्मान भी बढ़ेगा.

शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 3

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्यापार में लाभ बढ़ेगा.नौकरी मनोनुकूल रहेगी. निवेश शुभ रहेगा. अध्यात्म में रुचि रहेगी. सत्संग का लाभ मिलेगा.प्रतिद्वंद्वी घुटने टेकेंगे. जल्दबाजी में लेनदेन नहीं करें.अपने पिता को लेकर चिंता में रहेंगे लेकिन किसी से कह नहीं पाएंगे. परिवार में किसी का व्यवहार भी आपको बुरा लग सकता हैं जो आपको मन ही मन उदास कर देगा.

शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 7

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. उत्साह तथा प्रसन्नता में वृद्धि होगी. यात्रा लाभदायक रहेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. निवेश शुभ रहेगा.व्यापार संबंधित यात्रा के योग बन सकते है लेकिन आप उसमे जाने के इच्छुक नही होंगे. ऐसे में कसी बड़े के साथ इस पर विचार-विमर्श अवश्य कर ले और फिर ही कोई निर्णय ले.
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 6

साभार ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें