अब एटीएम से एक दिन में 10 हजार रुपए तक निकाले जा सकेंगे

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने ATM से पैसे निकालने की सीमा बढ़ा दी है. अब एटीएम से एक दिन में 10 हजार रुपए तक निकाले जा सकेंगे. अभी तक ये सीमा 4500 रुपए की थी.

ताजा गाइड लाइन जारी करते हुए रिजर्व बैंक ने ये ऐलान किया है कि अब लोग एटीएम से एक दिन में अधिकतम दस हजार रुपए निकाल सकेंगे. इसके साथ ही आरबीआई ने करंट अकाउंट से पैसा निकालने की सीमा भी बढ़ा दी है. अब आप करंट अकाउंट से एक लाख तक की रकम एटीएम से माध्यम से निकाल सकते हैं. अभी तक करंट अकाउंट से 50 हजार रुपए निकालने की लिमिट थी. हालांकि एक हफ्ते में 24 हजार रुपए तक निकालने की लिमिट में आरबीआई ने कोई बदलाव नहीं किया है.

0Shares
A valid URL was not provided.