पीएम मोदी 4 अफ़्रीकी देशों की यात्रा पर रवाना

पीएम मोदी 4 अफ़्रीकी देशों की यात्रा पर रवाना

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अफ़्रीकी देशों की यात्रा पर बुधवार देर रात रवाना हो गए. प्रधानमंत्री पांच दिनों की यात्रा पर मोजांबिक, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या जाएंगे. पीएम की यात्रा मोजांबिक से शुरू होगी, इसके बाद वे दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या जाएंगे. यात्रा के दौरान इन देशों के साथ हाइड्रोकार्बन, नौवहन सुरक्षा, कारोबार और निवेश तथा कृषि एवं खाद्य क्षेत्र में सहयोग को गहरा बनाने पर बातचीत होगी.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, ‘मेरी अफ्रीका यात्रा का मकसद भारत और अफ्रीका के संबंधों को और मजबूत बनाना है जिसकी शुरूआत मोजांबिक से होगी जो संक्षिप्त लेकिन महत्वपूर्ण होगी.’ उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका में मेरा कार्यक्रम प्रीटोरिया, जोहांसबर्ग, डरबन और पीटरमारिट्जबर्ग में होगा.’ मोदी ने कहा, ‘तंजानिया में मैं राष्ट्रपति डॉ. जान मागुफली के साथ चर्चा करूंगा, साथ भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी करूंगा.’

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें